Wednesday , March 19 2025
Breaking News

ओ. पी. रावत होंगे देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त

Share this

नई दिल्ली सोमवार को सेवा निवृत हो रहे मुख्य चुनाव आयुक्त ए के जोति का स्थान अब ओम प्रकाश रावत लेंगे। रावत को नया मुख्य चुनाव आयुक्त तथा अशोक लवासा को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। विधि एवं न्याय मंत्रालय की आज यहां जारी अधिसूचना के अनुसार रावत की नियुक्ति 23 जनवरी से प्रभावी होगी जबकि लवासा की नियुक्ति पदभार ग्रहण करने के दिन से प्रभावी होगी।

रावत 1977 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आई ए एस अधिकारी रहे हैं और उन्हें अगस्त 2015 में चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था। जबकि लवासा को रावत के स्थान पर चुनाव आयुक्त बनाया गया है। लवासा भी हरियाणा कैडर के आई ए एस अधिकारी रहे हैं और वित्त सचिव के पद पर रह चुके हैं। उल्लेखनीय है कि जोति ने अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले पिछले शुक्रवार को ही एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को लाभ के पद के मामले में अयोग्य ठहराये जाने के संबंध में राष्ट्रपति को अपनी सिफारिश भेजी थी।

 

Share this
Translate »