Thursday , May 9 2024
Breaking News

ASIA CUP 2018: रोहित शर्मा को मिली टीम इंडिया की कमान, कोहली को दिया आराम

Share this

नई दिल्ली। तमाम अटकलों के बीच आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने आज बीसीसीआई ने एशिया कप 2018 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई ने फिलहाल जहां विराट कोहली को आराम दिया गया है वहीं उनकी अनुपस्थिति में रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है। शिखर धवन को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीं जबकि इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली लिमिटेड ओवर्स टीम से बाहर होने वाले अंबाती रायुडू की टीम में वापसी हुई है। वहीं चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव भी टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। आॅस्ट्रेलिया दौरे पर गई इंडिया ए टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले मनीष पाण्डेय को भी एशिया कप की टीम में स्थान दिया गया है। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी महेंद्र सिंह धौनी और दिनेश कार्तिक को सौंपी गई है। अक्षर पटेल भी टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। अन्य बल्लेबाजों में केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया है।

इसके साथ ही पीठ में लगी चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होने वाले भुवनेश्वर कुमार को एशिया कप के लिए टीम में शामिल किया गया है। अन्य तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर शामिल हैं। वहीं एक अन्य तेज गेंदबाज खलील अहमद को पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल के रूप में तीन स्पिनर्स को टीम में स्थान दिया गया है।

इसके अलावा हार्दिक पांड्या टीम में शामिल एकमात्र आॅलराउंडर होंगे। रवींद्र जडेजा और आर अश्विन एक बार फिर लिमिटेड ओवर्स टीम में स्थान बनाने में विफल रहे हैं। गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धौनी के कवर के तौर पर रिषभ पंत की बजाए दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया गया है। पंत फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं।

बीसीसीआई द्वारा एशिया कप के लिए घोषित की गई भारतीय क्रिकेट टीम इस प्रकार है। रोहित शर्मा (C), शिखर धवन (VC), केएल राहुल, अंबाती रायुडू, मनीष पाण्डेय, केदार जाधव, एमएस धौनी, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और खलील अहमद।

Share this
Translate »