Tuesday , April 23 2024
Breaking News

नए शिखर पर पहुंचा बाजार, सैंसेक्स 35798 और निफ्टी 10960 के पार

Share this

नई दिल्ली। कारोबार के दौरान आज शेयर बाजार ने नए रिकॉर्ड बनाए। जिसके तहत जहां सैंसेक्स 35,827 के स्तर को छूने में कामयाब हुआ वहीं निफ्टी ने 10,975 अंक तक पहुंचकर नया रिकॉर्ड बनाया। कारोबार के अंत में भी आज बाजार नया रिकॉर्ड बनाकर बंद हुआ है। इसी के साथ् अंत में आज सैंसेक्स 286.43 अंक यानि 0.81 फीसदी चढ़कर 35,798.01 पर और निफ्टी 71.50 अंक यानि 0.66 फीसदी बढ़कर 10,966.20 पर बंद हुआ है।
आज खासकर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 17,876.5 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ 21,507.5 के स्तर पर बंद हुआ है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी की उछाल के साथ 19,608 के स्तर पर बंद हुआ है।
साथ ही आज आईटी, बैंकिंग, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिखी है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 27,041 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 2 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.8 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.75 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि मेटल और पीएसयू बैंक शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है।
जबकि वित्त वर्ष 2018 के तीसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के बेहतर नतीजे के कारण आज के कारोबार में स्टॉक में 2.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। स्टॉक में तेजी से कंपनी का मार्कीट कैप 6 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया। वित्त वर्ष 2018 के तीसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 25 फीसदी बढ़ा। इस दौरान आर.आई.एल. को 9,423 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ, जबकि पिछले साल तीसरी तिमाही में मुनाफा 31 फीसदी बढ़कर 7,533 करोड़ रहा था।
आज जहां टीसीएस, रिलायंस, ऐक्सिस बैंक, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, भेल टॉप गेनर्स रहे हैं वहीं एचपीसीएल, आइडिया, गेल, विप्रो, बीपीसीएल, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी आज के टॉप लूजर्स में शामिल रहे।

 

Share this
Translate »