Wednesday , May 15 2024
Breaking News

भारत को जूनियर निशानेबाजी में दो और गोल्ड मेडल, उदयवीर सिंह का कमाल

Share this

चांगवोन! भारत के उदयवीर सिंह ने जूनियर पुरुष 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने के अलावा गुरुवार को विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारत को टीम स्पर्धा का गोल्ड मेडल दिलाने में भी मदद की. 16 साल के उदयवीर ने व्यक्तिगत वर्ग में 587 (प्रीसीजन में 291 और रैपिड में 296) का स्कोर बनाकर अमेरिका के हेनरी लेवरेट (584) और कोरिया के ली जेइक्यून (582) को पछाड़कर सोने का तमगा हासिल किया. भारत के ही विजयवीर सिद्धू 581 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे.

राजकंवर सिंह संधू ने 568 अंक के साथ 20वां स्थान हासिल किया. भारतीय तिकड़ी ने 1736 अंक के साथ टीम गोल्ड मेडल जीता. चीन ने 1730 अंक के साथ सिल्वर जबकि कोरिया ने 1721 अंक के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. सीनियर स्पर्धा में शीराज शेख पुरुष स्कीट क्वॉलिफिकेशन के पहले दिन के बाद 49 अंक के साथ आठवें स्थान पर चल रहे हें. अंगद वीर सिंह 47 के स्कोर से 69वें जबकि मेराज अहमद 41 के स्कोर के साथ 79वें स्थान पर हैं.

भारतीय टीम 137 अंक के साथ 16वें स्थान पर चल रही है. भारत को 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल में भी कोई मेडल नहीं मिला. गुरप्रीत सिंह 581 अंक के साथ 10वें स्थान पर रहे जबकि लंदन ओलिंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट विजय कुमार उनसे पीछे रहे. विजय 576 अंक के साथ 24वें स्थान पर रहे. उनसे एक स्थान पीछे CWG गोल्ड मेडलिस्ट अनीश भानवाला रहे जिन्होंने यही स्कोर बनाया लेकिन अंदरूनी 10 अंक के कम स्कोर के कारण वह पीछे रहे. भारतीय टीम 1733 अंक के साथ चौथे स्थान पर रही.

बता दें कि भारतीय टीम 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 24 पदक जीतकर चौथे स्थान पर चल रही है. अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज खेल महासंघ की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में यह भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारत तोक्यो ओलिंपिक 2020 की इस पहली क्वॉलिफाइंग प्रतियोगिता से दो कोटा स्थान हासिल करने में सफल रहा है.

Share this
Translate »