नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अलग-अलग कमेटियों की जिम्मेदारी तय की। कांग्रेस अध्यक्ष ने वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को घोषणा पत्र कमेटी का चेयरमैन बनाया है। वहीं इस कमेटी के संयोजक राजीव गौड़ा होंगे।
इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष ने कोऑर्डिनेशन कमेटी की कमान वरिष्ठ नेता एके एंटनी को सौंपी है। पार्टी से लंबे वक्त तक बाहर रहे जयराम रमेश को इस कमेटी का संयोजक बनाया गया है। इसके अलावा पूर्व वाणिज्य मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा को पब्लिसिटी केमटी का चेयरमैन बनाया गया है। इस कमेटी का संयोजक पवन खेड़ा को बनाया गया है।
Disha News India Hindi News Portal