लखनऊ। प्रदेश के जनपद अमरोहा में आज एक बार फिर रफ्तार और लापरवाही के चलते एक भीषण हादसा सामने आया। दरअसल एक निजी बस का टायर फटने से हुए भीषण हादसे में जहां दर्जनो लोग घायल हो गए वहीं तकरीबन आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा जनपद अमरोहा के डिडोली कोतवाली इलाके में आने वाले जोया सम्भल मार्ग पर हुआ है। जहां सम्भल की ओर जा रही निजी डग्गामार बस पलोला गांव के पास टायर फटने की वजह से पलट गयी। बस पलटते ही बस के अंदर सवार 5 यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 40 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की पुष्टि जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक ने की है। हालांकि मृतकों की संख्या के बारे में अभी कोई ठोस पुष्टि नहीं हो पाई है।
बताया जाता है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी जिसके चलते अचानक टायर फटने पर वह बेकाबू होकर पलट गई। जिसमें 5 यात्रियों की तो मौके पर ही मौत हो चुकी है वहीं तकरीबन तीन दर्जन से ज्यादा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां कुछ की हालत नाजुक बताई जाती है । इस हादसे की खबर मिलते ही ग्रामीणों के साथ-साथ पुलिस कर्मी भी लोगो की मदद के लिए ततपरता से लग गए।
Disha News India Hindi News Portal