Thursday , December 12 2024
Breaking News

ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ आज का शुक्रवार, निवेशकों का नुक्सान हुआ करोड़ो के पार

Share this

नई दिल्ली। देश में शेयर बाजार के लिए आज का फ्राइडे ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ क्यों कि बाजार में लंबे समय के बाद ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई। जिसमें सेंसेक्स 900 प्वाइंट और निफ्टी 300 प्वाइंट तक टूट गया।

गौरतलब है कि दोपहर 12:30 बजे से 1:00 बजे के बीच शेयर बाजार में हुई गिरावट के चलते तमाम बड़ी कंपनियों के शेयर औंधे मुंह जा गिरे। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि डीएचएफएल कंपनी का शेयर 615 रुपये से 275 तक गिर गया। इसके अलावा नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई।

वहीं एक अनुमान के मुताबिक शेयर बाजार की गिरावट के चलते आधे घंटे में अलीगढ़ के निवेशकों को करीब 50 करोड़ का झटका लगने का अनुमान है। बाजार के गिरने के बाद धीरे धीरे संभलने की ओर आने पर निवेशकों को आस नुकसान से उबरने की जगी है।

इस बाबत बाजार विशेषज्ञ के मुताबिक शेयर बाजार कुछ नामी कंपनियों के जो गैर वित्तीय कंपनियों के दायरे में आती हैं।उनके डिफॉल्ट होने की आशंका के चलते यह गिरावट हुई है। ऐसे में शेयर बाजार में निवेश करना उपयुक्त है।

Share this
Translate »