नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड खत्म होने के बाद वहां मौजूद तमाम जनता की तरफ हाथ हिलाते हुए उनका अभिवादन स्वीकार किया। ऐसा उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और 10 आसियान देशों के नेताओं के स्थल से जाने के तुरंत बाद किया। उन्होंने न सिर्फ अभिवादन स्वीकार किया बल्कि गणतंत्र दिवस की राजपथ के दोनों तरफ बैठे लोगों को बधाई भी दी।
मोदी ने जैकेट के साथ चूड़ीदार-कमीज और एक पारंपरिक पगड़ी पहन रखी थी।वह दर्शकों की तरफ हाथ हिलाते हुए एक से दूसरे छोर की ओर गए। सुरक्षाकर्मी मोदी के साथ रहे और उनके चारों ओर एक सुरक्षा घेरा बनाए रखा।
Disha News India Hindi News Portal