Friday , December 13 2024
Breaking News

फिर स्वामी ने किया BJP पर प्रहार

Share this

नई दिल्ली। बीजेपी के बहुचर्चित नेता सुब्रमण्यम स्वामी पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना में अन्य पार्टी नेताओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गये हैं। इस बार उन्होंने अपनी ही पार्टी के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है। । स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि ‘नमो विश्व प्रसिद्ध नेता हैं इसमें कोई संदेह नहीं, लेकिन पार्टी के अन्य पॉपुलर नेताओं को उनके आगे दरकिनार कर दिया गया है।’
ध्यान रहे कि इससे पहले एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में स्वामी ने मोदी को अपना दोस्त करार दिया था। उन्होंने कहा था कि ‘मोदी मेरे दोस्त हैं मैं कभी भी उनके खिलाफ नहीं बोलता। मैं अपनी पार्टी के हित को ध्यान में रखकर ही अपनी बातें रखता हूं। गुजरात विधानसभा चुनाव में 150 सीटें जीतने का दावा था लेकिन मिली 99 सीटें। जिसने इतनी ज्यादा सीटों का वादा किया था अगर उनसे इसपर सवाल किया जाएगा तो वह अपने जवाब में इसे सिर्फ जुमला कहेगें।’

 

Share this
Translate »