Thursday , December 12 2024
Breaking News

बिना सात फेरों के ये कपल मना रहा हनीमून!

Share this

बदलते देश के परिवेश में अभी तक आपने प्री वेडिंग शूट के बारे में सुना होगा, जिसमें कपल एक-दूसरे के साथ फोटोशूट कराते हैं। लेकिन क्या आपने प्री वेडिंग हनीमून के बारे में सुना है, शायद नहीं। लेकिन ऐसा अब हो रहा है।

गौर करने वाली बात यह है कि बॉलीवुड का एक कपल इन दिनों प्री वेडिंग हनीमून के मजे ले रहा है। जी हां, दूसरे कपल से अलग करने की चाहत रखने वाला ये शादी के सात फेरों से पहले ही हनीमून के हसीन पल जी रहा है। दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस महक चहल अपने होने वाले पति अश्मित पटेल के साथ हनीमून पर गई हैं। उन्होंने हनीमून की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

अश्मित और महक श्रीलंका में इन दिनों प्री-वेडिंग हनीमून मना रहे हैं। जल्द ही यह दोनों शादी के बंधनों में बंधने वाले हैं। खबरों के मुताबिक अश्मित और महक ने पिछले साल स्पेन में सगाई की थी। महक और अश्मित यूरोप में शादी करने वाले हैं और उसके बाद मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन होगा।

Share this
Translate »