लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज हो रही भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की संयुक्त बैठक में अयोध्या में मस्जिद बनवाने के बयान पर हंगामा हो गया। जिस पर कार्यकर्ताओं ने बुक्कल नवाब को मंच से हटा दिया। इस पूरे हंगामे के दौरान केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मौके पर मौजूद थे।
गौरतलब है कि दरअसल पूर्व में मंदिर बनवाने और मंदिर प्रेम जताने वाले बुक्कल नवाब ने अचानक अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यक्रम के दौरान मंच से अयोध्या में विवादित स्थल की बात शुरू की और वहां पर मस्जिद बनाए जाने की वकालत करने लगे। फिर क्या था वहां हंगामा शुरू हो गया। वहां मौजूद कार्यकर्ता भड़क गए और नारेबाजी करने लगे।
जिस पर भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब मंच से बोले कि मैं तो अयोध्या में मस्जिद बनवाने की बात कह रहा हूं, मंदिर बनवाने की बात कही ही नहीं। इतना सुनते ही वहां मौजूद कार्यकर्ता भड़क गए और नारेबाजी करने लगे और बुक्कल नवाब को मंच से नीचे उतार दिया गया। ज्ञात हो कि एमएलसी बुक्कल नवाब इसके पहले सपा में थे।
Disha News India Hindi News Portal