Saturday , January 18 2025
Breaking News

मॉल में जरा सी बात पर हुई फायरिंग में दो की मौत, दो अन्य हुए घायल

Share this

लखनऊ। प्रदेश में लोगों के पास लाइसेंसी और गैर लाइसेंसी असलहों का होना यानि कानून व्यवस्था के लिए चुनौती का सामने आना। जिसकी बानगी अक्सर सामने आई है इसी क्रम में आज जनपद वाराणसी में एक मॉल में सेल के दौरान मामूली सी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि बेखौफ युवक ने न सिर्फ फायरिंग कर दी बल्कि इस दौरान दो लेगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक जनपद वाराणसी के कैंट इलाक़े में स्थित जेएचवी माल में एक युवक द्वारा शोरूम में गोली चलाने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्‍य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि बिल को लेकर मामूली सी बात पर विवाद के दौरान  उक्त युवक ने कपड़े के शोरूम में लोगों पर गोलियां चला दीं और फरार हो गया। वारदात के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों के इलाज के साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है साथ ही उक्त युवक की गिरफ्तारी के लिए जुट गई है।

Share this
Translate »