लखनऊ। रोज ही तमाम हादसों को देखने के बावजूद भी लेाग उनसे सबक नही लेते नजर आ रहे हैं और रफ्तार की दीवानगी में अपनी जिंदगी गंवा रहे हैं इसी क्रम में अब प्रदेश के जनपद चित्रकूट में एक बेहद ही दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां एक तेज रफ्तार डंपर और टेंपो की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा जनपद चित्रकूट के शिवरामपुर कस्बे में हुआ है। यहां शुक्रवार सुबह टेंपो सवार लोग भरतपुर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में एक तेज रफ्तार डंपर से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
आस-पास खड़े लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Disha News India Hindi News Portal