लखनऊ। गांधी परिवार के गढ़ अमेठी में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने 79 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री विजय सांपला, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, सिंचाई मंत्री बलबीर सिंह औलख, जिले के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा व राज्य मंत्री सुरेश पासी मौजूद रहे।
हालांकि इसके पहले स्मृति ईरानी के अमेठी पहुंचने से पहले ही उनका विरोध शुरू हो गया था। दीवारों पर सपा की तरफ से ‘गुजराती ईरानी वापस जाओ’ लिखे पोस्टर लगाए गए थे। इन पोस्टरों में गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले का जिक्र करते हुए कहा गया है कि ‘आपके राज्य गुजरात में उत्तर भारतीयों पर लगातार अत्याचार हो रहा है, जब आप उनके साथ नही हैं तो आप उत्तर भारत (अमेठी) में आने की हकदार नहीं हैं।’
ज्ञात हो कि ये पोस्टर समाजवादी पार्टी छात्रसभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जयसिंह प्रताप यादव की तरफ से लगाए गए हैं। वहीं सबसे पहले अमेठी पहुंचने पर स्मृति ईरानी भाजपा नेता सावित्री कुमार पांडे के घर संवेदना व्यक्त करने पहुंची और उनके बेटे व पत्नी से बात की।
Disha News India Hindi News Portal