नई दिल्ली। यहां संसद मार्च में भाग लेने आये महाराष्ट्र के एक किसान द्वारा आज अचानक खुदकुशी कर लिये जाने से हड़कम्प मच गया। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक किसान आंदोलन में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे एक किसान ने शनिवार सुबह आंबेडकर भवन की तीसरी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि किसान ने आत्महत्या क्यों की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक किसान महाराष्ट्र से किसान आंदोलन में भाग लेने आया था। आज सुबह वह आंबेडकर भवन पहुंचा और उसने वहां तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। हालांकि पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी साफ कहने से इंकार कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
Disha News India Hindi News Portal