अहमदाबाद। गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता आनंदीबेन पटेल ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को चिट्ठी लिखकर चुनाव 2017 का विधानसभा चुनाव ना लड़ने की घोषणा की है। आनंदीबेन ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को लिखी गई चिट्ठी में अपनी जगह किसी युवा कार्यकर्ता को टिकट दिए जाने की सिफारिश की है। गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
पिछले सप्ताह अमित शाह ने आनंदीबेन पटेल से मुलाकात भी की थी। कहा जा रहा है कि इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने टिकट बंटवारे पर चर्चा की थी। आनंदीबेन गुजरात के सबसे ताकतवर पटेल समुदाय से आती हैं। पाटीदारों के अलावा आनंदीबेन राज्य के लाखों महिला मंडल, आशावर्कर, आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओं में भी खासी पकड़ रखती हैं।
Disha News India Hindi News Portal