Wednesday , March 19 2025
Breaking News

नडाल के करीब पहुंचे फेडरर

Share this

मेड्रिड। आस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद सोमवार को जारी एटीपी की ताजा पुरुष एकल खिलाड़ियों की वर्ल्ड रैंकिंग में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर शीर्ष पर काबिज स्पेन के राफेल नडाल से केवल 115 अंक दूर रह गए हैं।

जानकारी के अनुसार, साल के पहले ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में चोट के कारण बाहर हुए नडाल को पिछले दो हफ्तों में 1000 रेटिंग अंकों का नुकसान हुआ, जिसके कारण मेलबर्न में सोमवार को अपना 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले फेडरर रैकिंग में उनके बहुत करीब पहुंच गए है।

आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में हारने वाले क्रोएशिया के मारिन सिलिक तीसरे स्थान पर पहुंच गए है। वह बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव से 300 अंक आगे हैं।

जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव पांचवें स्थान पर हैं। वह दिमित्रोव से केवल 20 अंक पीछे और ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से 550 अंक आगे हैं।

आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम रैंकिंग में छठे, बेल्जियम के डेविड गॉफिन सातवें, अमेरिका के जैस सॉक आठवें औ्र अर्जेटीना के जुअम माटिन डेल पोटरो नौवें स्थान पर हैं।

 

 

Share this
Translate »