मुंबई ! अभिनेत्री जान्हवी कपूर को मंगलवार को नॉर्वेजिया के वाणिज्य दूतावास ने ‘शूटिंग स्टार ऑफ द ईयर’ के पुरस्कार से सम्मानित किया है। ‘धड़क’ की अभिनेत्री अपने पिता और फिल्म निर्माता बोनी कपूर के साथ नीले रंग की साड़ी पहने पुरस्कार लेने पहुंची। उन्होंने नॉर्वेजिया के प्रख्यात निर्देशक इराम हम की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।
मुंबई के मेट्रो आईनॉक्स में हुए इस सम्मान समारोह में अवॉर्ड लेते वक्त जान्हवी ने कहा, “इस वक्त यहां खड़े होकर किसी भी तरह से सम्मान पाने पर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। मैं हमेशा दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करती रहूंगी।”
वहीं बेटी को पुरस्कार मिलने से रोमांचित पिता बोनी कपूर ने कहा, “इस वक्त अपनी बेटी के बगल में खड़े होकर उसे अवॉर्ड लेते देखकर मुझे गर्व हो रहा है। जब भी मेरा बेटा या बेटी, इस तरह सराहे जाते हैं, मुझे एक पिता के तौर पर उनके काम पर बेहद गर्व महसूस होता है।”
Disha News India Hindi News Portal