Saturday , January 18 2025
Breaking News

राफेल मामले पर अब भी थमा नही बवाल, राहुल ने फिर किए वो ही पुराने सवाल

Share this

नई दिल्ली। आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा रॉफेल मामले में केन्द्र की मोदी सरकार को क्लीन चिट दिये जाने के बावजूद भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि देश के पीएम कभी प्रेस कांफ्रेंस क्यों नहीं करते हैं। साथ ही कहा कि राफेल मामले पर भी पीएम कभी कुछ नहीं बोलते हैं। इस मामले पर अरुण जेटली और निर्मला सीतारमण बोलती हैं।  राहुल ने राफेल पर सवाल किया कि एचएएल कंपनी से कांट्रेक्ट छीनकर अनिल अंबानी को क्यों दिया?

उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में रोजगार की कमी है लेकिन भारत सरकार ने फ्रांस से 36 राफेल बनाने को कहा। राहुल ने कहा कि राफेल मामले में भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा कि राफेल मामले पर मेरे सवाल बरकरार हैं। उन्होंने कहा कि राफेल मामले पर सीएजी को भी जानकारी नहीं है।

Share this
Translate »