लखनऊ। वित्त मंत्री अरुण जेतली द्वारा पेश अंतिम आम बजट को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अहंकारी सरकार का विनाशकारी बजट बताया। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने इस बजट से साबित कर दिया कि वह सिर्फ अमीरों की हिमायती है।
उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद में 2018-19 के लिए आम बजट पेश किया। उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधरा आ रहा है। यह दुनिया में 7वी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। साथ ही, उन्होंने किसानों की आय को बढ़ाने के लिए नई घोषणा की है। जेटली ने कहा है कि इस बजट में हम राज्यों के साथ मिलकर एजुकेशन क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे।
Disha News India Hindi News Portal