Thursday , March 28 2024
Breaking News

चारे के अभाव में 15 दिनों में 28 गायों की मौत

Share this

फैजाबाद। सीएम योगी के प्रदेश में ही 15 दिनों में 28 गायों की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है , चारे का संकट के गौशाले में लगभग 400 गौवंशी की मौत का कारण बन रहा है। संचालकों का कहना है कि सरकार ने कई बार लिखित पत्रों के बावजूद आर्थिक मदद नहीं की। जानकारी के मुताबिक पिछले एक पखवारे में गौशाला की 28 मवेशी चारे के अभाव में मौत के गाल में समा गए हैं और गौशाला संचालकों ने चुपचाप गौशाला के ही जमीन में उन्हें दफना दिया है।

संचालकों ने इसके लिए जिला प्रशासन और सरकार को दोषी ठहराया हैं। उनका कहना है कि इस बारे में पत्र लिखकर चारा और भूसा उपलब्ध कराने के लिए गुहार लगाई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। दरअसल जिले के छुट्टा जानवरों के संरक्षण के लिए कुछ लोगों ने आपस में मिलकर एक गौशाला की व्यवस्था की थी। बताते हैं कुछ दिन तो सब कुछ ठीक-ठाक चला, लेकिन गौशाला संचालन में कुछ लोगों द्वारा आर्थिक सहयोग बंद कर देने से गौशाला में चारा का संकट गहरा गया। गौशाला संचालकों ने हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से कुछ दिन तक पशुओं के लिए चारा और भूसा खाने की व्यवस्था की, लेकिन पिछले 15 दिनों में 28 गायों की मौत के बाद मामला गंभीर हो गया है, जिसको देखते हुए अब जिलाधिकारी ने जिला पशु चिकित्सा अधिकारी को जांच के निर्देश भी दे दिए

Share this
Translate »