Monday , January 20 2025
Breaking News

एशिया कप हॉकी: बांग्लादेश को भारत ने 7-0 से हराया

Share this

नई दिल्ली। 10वें एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में भारत ने लगातार दूसरी जीत हासिल की है, शुक्रवार को  ढाका में खेले जा रहे भारतीय टीम ने मेजबान बांग्लादेश को 7-0 से मात दी। टूर्नामेंट में बुधवार को अपने पहले मैच में भारत ने जापान को 5-1 से हराया था ।  बांग्लादेश को पाकिस्तान ने भी 7-0 से हराया था, पहले मैच में जापान को 5-1 से हराने वाले भारत की तरफ से आज गुरजंत सिंह (सातवें मिनट), आकाशदीप सिंह (दसवें), ललित उपाध्याय (13वें), अमित रोहिदास (20वें), हरमनप्रीत सिंह (28वें और 47वें) और रमनदीप सिंह (46वें) ने गोल किए। इस जीत के साथ भारत ने पूल तालिका में अपना शीर्ष स्थान भी सुनिश्चित किया।

बांग्लादेश को दर्शकों का समर्थन हासिल था और उसने आक्रामक शुरूआत भी की लेकिन भारतीय टीम उससे हर विभाग में अव्वल साबित हुई और उसने बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शकों को जश्न मनाने का कोई खास मौका नहीं दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ग्रुप-ए में 6 अंक के साथ पहले स्थान पर है, अब 15 अक्टूबर को अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में भारत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा।

Share this
Translate »