नयी दिल्ली! 15 सालों तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. कांग्रेस नेता अजय माकन के इस्तीफे के बाद से ही यह पद खाली था. उन्होंने कुछ दिनों पहले इस पद से इस्तीफा दिया था.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने दिल्ली की पूर्व सीएम को डीपीसीसी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की बधाई देते हुए कहा है- ‘मुझे विश्वास है कि शीला जी की अगुवाई में हम मोदी व केजरीवाल सरकारों के विरोध में एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएंगे.
Disha News India Hindi News Portal