Saturday , December 6 2025
Breaking News

राष्‍ट्रीय राजपूत करणी सेना ने विरोध लिया वापस

Share this

महाराष्ट्र. पिछले एक माह से फिल्‍म पद्मावत को लेकर चला आ रहा विवाद आखिरकार अब शांत होता दिखाई दे रहा है. फिल्‍म देखने के बाद अब राष्‍ट्रीय राजपूत करणी सेना की महाराष्‍ट्र विंग ने पद्मावत का विरोध वापस ले लिया है. राष्‍ट्रीय राजपूत करणी सेना (महाराष्‍ट्र विंग) के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष योगेन्‍द्र सिंह कटारा ने लेटर हेड में बयान जारी कर कहा है कि फिल्‍म में राजपूतों की वीरता दिखाई गई है. उन्‍होंने यहां तक कहा कि वह राजस्‍थान और गुजरात में फिल्‍म के प्रदर्शन में भंसाली प्रोडक्‍शन की मदद भी करेंगे.

जानकारी के अनुसार संजय लीला भंसाली की फिल्‍म पद्मावत को लेकर करणी सेना के हंगामे को देखते हुए पूरे देश में दहशत का माहौल था, करणी सेना ने ऐलान कर दिया था कि वह फिल्‍म का प्रदर्शन नहीं होने देगी. हालांकि इसके बाजवूद पद्मावत रिलीज हुई और अब जब महाराष्‍ट्र की राष्‍ट्रीय राजपूत करणी सेना ने इस फिल्‍म को देख लिया है तो उन्‍हें इस फिल्‍म से कोई आपत्‍ति नहीं है. राष्‍ट्रीय राजपूत करणी सेना का कहना है कि इस फिल्‍म में राजपूतों की वीरता को दिखाया गया है. उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म में कुछ भी गलत नहीं है. उन्‍होंने यहां तक कहा कि वह राजस्‍थान और गुजरात में फिल्‍म के प्रदर्शन में भंसाली प्रोडक्‍शन की मदद भी करेंगे.

Share this
Translate »