लखनऊ। इस अजब दौर की बड़ी ही शर्मनाक बात है कि देश और प्रदेश में बेटियां गैर तो गैर बल्कि अपनों से तक सुरक्षित नही हैं। जब तब कहीं न कहीं कोई न कोई रिश्तों की मर्यादा को तार तार करने में लगा है। इसी क्रम में पदंश के जनपद रायबरेली में एक बेहद ही खौफनाक और शर्मनाक मामला सामने आया है जहां एक ममेरे भाई ही ने अपनी पांच साल की मासूम बहन को अपनी दरिंदगी का शिकार बना कर रिश्तों को शर्मसार कर डाला।
मिली जानकारी के मुताबिक रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय ममेरे भाई ने 5 वर्षीय मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ खेतों में ले गया। आरोप है कि किशोर ने वहीं खेत में मौका पाकर मासूम का मुंह दबाकर उसके साथ दुराचार किया और मासूम को वहीं बेहोश छोड़कर फरार हो गया।
घटना की जानकारी होने पर मासूम के परिजनों ने डायल 100 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर को ना पाकर उसके परिजनों को थाने ले आई। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक श्रीराम का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया गया है। अभियुक्त की तलाश की जा रही है।
Disha News India Hindi News Portal