Friday , December 13 2024
Breaking News

कोलकाता: भाजपा दफ्तर में हुई तोड़फोड़ जमकर, आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर

Share this

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में शारदा घोटाले में सीबीआई द्वारा की गई कारवाई पर राज्य सरकार और केन्द्र सरकार के बीच खिंची तलवारों के बीच आज कोलकत्ता में सत्तारूढ़ दल टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल करते हुए भाजपा कार्यालयों में तोड़फोड़ की। जिस पर सियासी माहौल काफी गहमागहमी भरा हो गया है।

गौरतलब है कि दक्षिणी कोलकाता के भवानीपुर में भाजपा कार्यालय में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ किए जाने की बात कही जा रही है। बंगाल भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी तस्वीरें अपलोड की है और सीएम ममता बनर्जी के पार्टी कार्यकर्ताओं पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है।

बताया जाता है कि जिस तरह से टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा वहां अराजकता फैलाते हुए तोड़फोड़ की गई है वो भाजपा कार्यालयों में बिखरे फर्नीचर से साफ जाहिर हो रहा है। बंगाल भाजपा का आरोप है कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। टीएमसी शासनकाल में कोई भी सुरक्षित नहीं है।

Share this
Translate »