Friday , March 29 2024
Breaking News

ममता दीदी ने किया धरना खत्म, कहा- यह संविधान और लोकतंत्र की जीत है

Share this

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में सीबीआई के मुद्दे पर रविवार से धरने पर बैठीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने धरना खत्म कर दिया है। ममता ने कहा, यह संविधान और लोकतंत्र की जीत है, इसलिए अब धरना खत्म किया जाता है। वे (केंद्र सरकार) सभी एजेंसियों और राज्य एजेंसियों को कंट्रोल करना चाहते हैं। पीएम आप दिल्ली से इस्तीफा दीजिए और गुजरात वापस जाइए। वहां एक आदमी की सरकार, एक पार्टी की सरकार है।

गौरतलब है कि इस मामले को लेकर केंद्र सरकार और ममता सरकार में पिछले तीन दिन से घमासान मचा हुआ था। भाजपा और टीएमसी दोनों तरफ से बयानों का तूफान उठा हुआ था।  सीबीआई दफ्तर के बाहर रविवार को धरने में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार भी शामिल थे। ये मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा। सीबीआई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज ही सुनवाई करते हुए राजीव कुमार को पेश होने को कहा।

Share this
Translate »