लखनऊ। मशहूर-ओ-मारूफ शायर मुनव्वर राना को सीने में उठे दर्द के चलते आज पीजीआई में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत फिलहाल नाजुक बताई जा रही है। संस्थान के जी ब्लॉक स्थित कार्डियोलॉजी के वार्ड के प्राइवेट रूम एक में भर्ती मुनव्वर राना का इलाज कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टरों की टीम कर रही है।
मुनव्वर राना ऐसे शायर हैं जिनकी शायरी आपको इंसानी रिश्तों की गहराईयों में भी ले जाती है। हिंदी और उर्दू दोनों पर समान अधिकार रखने वाले राना ने मां और बेटियों को अपनी गज़लों में ऐसी नवाज़िशें दी हैं, जो कहीं और देखने को नहीं मिलती।
Disha News India Hindi News Portal