Saturday , October 12 2024
Breaking News

हद: ये कैसा दौर है आया कि चोरी करने के आरोप में लड़के के माथे पर चोर लिख इलाके में घुमाया

Share this

लखनऊ। देश भर में अब एक अलग ही हिसाब चल रहा है क्योंकि लोग अब खुद ही न सिर्फ फैसले लेने लगे हैं बल्कि ऑन दि स्पॉट सजा भी देने लगे हैं। ऐसा ही एक दिलचस्प और अफसोसनाक वाकिया प्रदेश के जनपद रायबरेली में सामने आया। जिसने दीवार फिल्म के अमिताभा बच्चन की याद दिला दी।

गौरतलब है कि प्रदेश के जनपद रायबरेली में एक दुकानदार ने अपने यहां चोरी कर रहे लड़के को पकड़ा, तो उसने उसके माथे पर मैं चोर हूं लिखवा दिया। सिर्फ इससे ही दुकानदार का गुस्स शांत नहीं हुआ। उसने युवको पूरे इलाके में घुमवाया और उसका वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया।

बताया जाता है कि घटना रायबरेली के हरचंदरपुर थाना क्षेत्र के एक कस्बे की है। जहां के दुकानदार ने चोर को चोरी करने की तालिबानी सजा दी। इस बात की जानकारी पुलिस को हुई तब भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोप यह भी है कि दुकानदार ने चोर को जमकर पीटा है।

Share this
Translate »