लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बच्चों के प्रति प्रेम वैसे तो जगजाहिर है। इसी क्रम में हाल ही में मुख्यमंत्री योगी ने बच्चों की खुशी के लिए ऐसा कुछ किया कि उनके सुरक्षाकर्मी समेत सभी लोग न सिर्फ हैरत में पड़ गए बल्कि वहां पर मौजूद तमाम लोग उनकी सराहना किये बगैर नही रह सके।
गौरतलब है कि पिपराइच चीनी मिल का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीपैड पर पहुंचे तो वहां मौजूद बच्चों को न केवल उन्होंने अपने पास बुलाया और उनसे बातें की बल्कि उनकी इच्छा के अनुरूप उन्हें अपने हेलिकाप्टर में बैठने का सुख भी प्रदान किया। जिस पर जहां मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी भी हैरान रह गए।
वहीं तो ठहरे आखिर बच्चे फिर क्या सीएम की इजाजत मिलते ही वो झटपट हेलीकाप्टर में बैठ गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर मुस्कराहट गहरा गई। तकरीन डेढ़ मिनट तक हेलीकाप्टर में बैठने के बाद बच्चे नीचे उतरे। उन्होंने मुख्यमंत्री को थैक्यू बोला तो सीएम हंस पड़े। उसके बाद मुख्यमंत्री का हेलिकाप्टर महराजगंज के लिए उड़ान भर गया।
Disha News India Hindi News Portal