Friday , April 19 2024
Breaking News

मोदी के विरोध में छात्रों का पकौड़ा स्टाल

Share this

नई दिल्ली।   बेंगलुरु में कॉलेज के छात्रों ने अजीव सी स्थिति पैदा कर दी थी। इधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाषण कर रहे तो उधर स्थानीय एक कॉलेज के कुछ विद्यार्थियों ने पकोड़ों का स्लॉल लगा दिया। यह स्टॉल मोदी के विरोध में लगाया गया था।

मोदी की रैली से पहले ही स्थानीय कॉलेज के छात्रों ने पकौड़े बनाकर बेचे। सभी छात्रों ने ड्रेस पहनी हुई थी। इस दौरान काफी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया। बता दें कि आज कर्नाटक के बेंगलुरु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली की और भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनवाई।

इससे पहले छात्रों ने लगातार बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि जो व्यक्ति पकौड़ों का ठेला लगता है, वो भी रोजगार है। इसके बाद सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री के पकौड़े वाला बयान काफी वायरल हुआ था।

Share this
Translate »