लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खाकी को कलंकित करने वाले लुटेरे पुलिसकर्मियों के चलते पूरे पुलिस विभाग की छवि धूमिल होने से व्यथित प्रदेश पुलिस के मुखिया ओ पी सिंह ने आज साफ कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। एक करोड़ 85 लाख की लूट करने में शामिल पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी पर विचार किया जा रहा है।
उन्होंने ये भी कहा कि सिर्फ एक घटना से पूरे विभाग की छवि का आकलन नहीं किया जाना चाहिए। मामला खेदजनक है। बेईमान व भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की पहचान की जा रही है। ज्ञात हो कि रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी घटना के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदेश के डीजीपी को हटाने की मांग की है।
Disha News India Hindi News Portal