Wednesday , October 30 2024
Breaking News

22 साल लिवइन, उसके बाद ऐसा सिन

Share this

इंदौर।  यहां क्राइम ब्रांच ने करीब छह माह पूर्व एक महिला के ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश करते हुए उसके प्रेमी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने साथी क्लीनर की मदद से रस्सी से गला घोंटकर महिला की हत्या कर दी थी। वह उसके साथ 22 साल से लिवइन में रह रहा था।

एएसपी (क्राइम) अमरेंद्रसिंह के मुताबिक आरोपी का नाम माखनलाल मुकाती उर्फ माखन दा है। उसने ट्रक क्लीनर शिव साहू की मदद से 12 अगस्त की रात रानी खेजड़ा (गुना) में सीताबाई (55) निवासी राजनगर (चंदन नगर) की हत्या कर दी थी। वारदात के बाद उसने महिला के शव से कपड़े निकाले और उसके हाथ-पैर बांधकर बोरे में भरकर ट्रक के कैबिन में रख लिया। फिर एबी रोड पर सुनसान रास्ता देख खेत में फेंक दिया।

माखन को घर में अकेला देख पड़ोसियों को शक हुआ। 10 दिन पूर्व वे डीआईजी के पास पहुंचे और सीताबाई को खोजने की गुहार लगाई। पुलिस ने जैसे ही माखन को हिरासत में लिया, उसने हत्या करना कबूल लिया। एएसपी के मुताबिक आरोपी को गुना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। वहीं क्लीनर की तलाश जारी है।

Share this
Translate »