लखनऊ। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मिशन शक्ति को लेकर राष्ट्र के नाम संदेश देने पर बवाल और सवाल जारी है। वहीं इस मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुनाव आयोग द्वारा जांच कमेटी बनाए जाने के फैसले का स्वागत किया है साथ ही भाजपा के लोगों पर निशाना भी साधा।
इतना ही नही बल्कि इसको लेकर मायावती ने ट्वीट किया, पिछले अनुभव साबित करते हैं कि बीजेपी के नेतागण नये-नये तरीकों से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए माहिर व बदनाम रहे हैं। कल फिर बिना पूर्व अनुमति के ही प्रधानमंत्री मोदी ने देश को सम्बोधित किया जबकि कोई इमरजेन्सी नहीं थी। देश सांस रोके परेशान रहा।
इसके साथ ही मायावती ने अगले ट्वीट में कहा, चुनाव आयोग द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के कल के भाषण की जांच हेतु कमेटी बनाना अच्छी बात है पर मूल प्रश्न यह है कि आयोग की बिना पूर्व अनुमति के पीएम ने देश के नाम प्रसारण क्यों और कैसे किया जबकि देश में इमरजेन्सी जैसे कोई हालात नहीं थे। यह चुनावी लाभ हेतु सरकारी तंत्र का दुरुपयोग है।
Disha News India Hindi News Portal