मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के शौक सबसे जुदा हैं लेकिन इतनी फैंस फॉलोइंग होने के बावजूद उनका दिल टूट जाता है। बॉलीवुड स्टार सलमान खान को सकब नामक घोड़ा पसंद आया जोकि 45 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ता है। सलमान खान के इस घोड़े को खरीदने के लिए 2 करोड़ की बोली लगाई लेकिन मालिक सिराज खान ने घोड़ा बेचने से मना कर दिया।
सिराज खान के मुताबिक उनका घोड़ा सबसे तेज दौड़ता है। सकब अब तक तीन-तीन नेशनल अवार्ड जीत चुका है। 31 जनवरी को राजस्थान के जैसलमेर के मरू महोत्सव में भी देशभर के घोड़ों को इसने पीछे छोड़ दिया। सलमान ने इस घोड़े को खरीदने के लिए खलील भाई नामक शख्स को भेजा था लेकिन सिराज ने घोड़ा बेचने से मना कर दिया। इस घोड़े की नस्ल की बात करें तो इस घोड़े की मां पाकिस्तानी और बाप राजस्थानी है।
Disha News India Hindi News Portal