Saturday , October 12 2024
Breaking News

सीरिया: बम धमाके में 7 मरे, पिछले 24 घंटों में सीरिया में लगभग 90 लोग की मौत

Share this
  • 200 से अधिक लोग घायल

सीरिया। राजधानी दमिश्क के पास आज हुए एक और हमले में सात लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक इस हमले से कुछ घंटों पहले सीरियाई राजधानी के निकट रूस और सीरियाई सेना ने हवाई बमबारी की थी, जिसमें 47 लोगों की मौत हुई थी। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में सीरिया में लगभग 90 लोग की मौत हो चुकी है।  जबकि 200 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

इस बाबत सिविल डिफेंस रेस्क्यू के प्रमुख सिराज मोहम्मद ने कहा है कि वर्तमान समय में इस इलाके में कोई भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में आज के दौर में कोई भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा की इस समय हम लोग मलबों में फंसे हुए है, युद्ध विमान लोगों के घरों के निशाना बना रहे हैं।

 

Share this
Translate »