Saturday , September 21 2024
Breaking News

देश में अब तक 1071 कोरोना पॉजिटिव, 100 मरीज हुये पूर्ण स्वस्थ

Share this

नई दिल्ली. देश में अब तक कोरोना से संक्रमित हुये लोगों की संख्या 1071 पहुंच गई है, वहीं अभी तक 29 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. इस बीच राहत की बात यह ेहै कि कोरोना से संक्रमित हुये 100 लोग अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अुनसार देश में कोरोना वायरस के कुल 1071 मामले हो गए हैं. वहीं 29 लोगों की मौत कोरोना वायरस से संक्रमण के चलते हो गई है. हालांकि 100 लोग ऐसे भी हैं जो पूरी तरह से ठीक हो गए है और 1 व्यक्ति को माइग्रेट किया गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में सामने आये 1071 मामलों में सबसे अधिक महाराष्ट्र के हैं जहां पर 193 लोगों को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, महाराष्ट्र में 25 लोग ठीक भी हुए हैं, लेकिन 8 की मौत भी हुई है. महाराष्ट्र के बाद साथ ही केरल में 194 मामले आ चुके हैं, जिनमें 19 लोग ठीक हुए हैं और 1 व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं कर्नाटक में 80, तेलंगाना में 69, उत्तरप्रदेश में 75, राजस्थान में 57 तथा गुजरात में 58 मामले सामने आये हैं.

Share this
Translate »