Saturday , September 21 2024
Breaking News

कांग्रेस ने बीजेपी पर किया कटाक्ष, कहा- एमएलए खरीदने बजट की नहीं कोई कमी, गरीबों को भोजन कराने चाहिए दान.!

Share this

भोपाल. कोरोना के कहर से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. लॉकडाउन है, गरीब, मजदूरों को खाने के लाले पड़ रहे हैं, ऐसे में मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एक ट्विट करके भाजपा की प्रदेश व केंद्र सरकार पर जमकर कटाक्ष किया है. कांग्रेस ने कहा है कि एमपी में सरकार बनाने के लिए बीजेपी के पास धन की कोई कमी नहीं है, लेकिन अब गरीबों को भोजन कराने के लिए उसे दान चाहिए.

कोरोना संकट के कारण देश में 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित किया गया है. लेकिन इस संकट की घड़ी में भी जमकर सियासत हो रही है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार गिरने के बाद से एमपी कांग्रेस लगातार केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोला रही है. केन्द्र सरकार ने संकट की इस घड़ी में आम और खास लोगों से राहत की मांग की है. राहत के लिए लोग सामने भी आ रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच कांग्रेस के एक बार फिर से भाजपा पर हमला बोलते हुए एक ट्वीट किया है.

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बनाए गए पीएम केयर पर सवाल उठाए हैं. वहीं, उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है. कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा है- स्टैच्यू बनाने, नमस्ते ट्रंप करने, विदेश यात्रा करने और विधायक खऱीदने के लिये बजट की कमी नहीं है, लेकिन गरीबों को खाना खिलाने के लिये सरकार को दान चाहिये.

यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस ने कोरोना संकट पर सरकार पर हमला बोला है. इससे पहले भी कांग्रेस लगातार मोदी और शिवराज सरकार पर हमला कर चुकी है. हाल ही में मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा था कि- मोदी सरकार के सामने कोरोना पहली ऐसी चुनौती है, जिसमें हिन्दू-मुसलमान और पाकिस्तान का नाम लेकर ध्यान नहीं भटकाया जा सकता.

मोदी ने समय पर नहीं लिया निर्णय

कांग्रेस ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा था- कोरोना के कारण मप्र विधानसभा 16 मार्च को ही स्थगित की गई थी, लेकिन मोदी जी ने कफऱ््यू/लॉकडाउन का निर्णय नहीं लिया. जब मप्र में बीजेपी सरकार बन गई, तब मोदी जी गंभीर हुए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. भाजपा ने सत्ता हवस के लिये भारत की जनता की बाज़ी लगाई है. मप्र में 16 मार्च को आहूत विधानसभा सत्र में कांग्रेस के सभी विधायक मास्क पहनकर गये थे, परन्तु सत्तालोलुप बीजेपी के विधायक बगैर मास्क के पहुंचे थे. क्यों न मध्यप्रदेश में तेज़ी से फैल रही इस महामारी को शिवराज और बीजेपी की देन कहा जाय?

सत्ता की हवस के कारण आफत में डाली जान

कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा था कि, मोदी जी की ज़्यादा गलती नहीं है. बीजेपी का मप्र में सरकार गिराने और बनाने का कार्यक्रम नहीं होता तो ये लॉकडाउन और कफऱ््यू पहले ही लग जाता. बीजेपी की सत्ता की हवस ने देश के 130 करोड़ लोगों की जान आफ़त में डाल दी है. वहीं, कांग्रेस ने कहा- केंद्र सरकार द्वारा कोरोना के मद्देनजऱ गरीबों के लिए जो भी पैकेजों का ऐलान किया गया है वो अल्प और अपर्याप्त है. हमारी मांग है कि प्रत्येक जनधन/ मनरेगा कर्मी और वृद्ध/विधवा/दिव्यांग व्यक्ति के खातों में 7500 रुपए तत्काल डाला जाये.

Share this
Translate »