Wednesday , September 11 2024
Breaking News

किसानों का 50 हजार तक का कर्ज माफ -वसुंधरा राजे

Share this

जयपुर. राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे बीजेपी सरकार का अंतिम बजट विधानसभा में पेश कर रही हैं. इस बजट में सीएम ने किसानों के 50 हजार तक के कर्ज को माफ करने की घोषणा की. सीएम ने इसके अलावा लघु और सीमांत कृषकों के शास्ती और ब्याज माफ की घोषणा की गई. प्रदेश का वित्तीय वर्ष 2018-19 का बजट पेश करते हुए सीएम वसुंधरा राजे ने सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी. बजट भाषण में सीएम वसुंधरा ने कहा है कि हमने सशक्त राजस्थान बनाने का संकल्प लिया था. इसके लिए निवेश, बेरोजगारी, कौशल विकास पर विशेष फोकस रखा है. उन्होंने बाड़मेर रिफाइनरी का जिक्र करते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट राजस्थान की सूरत बदलेगा. 1 लाख रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. नए एमओयू से 40 हजार करोड़ रुपए की बचत हुई.

Share this
Translate »