Friday , November 1 2024
Breaking News

जर्मनी की फेमस शू कंपनी ने चीन से समेटा कारोबार, आगरा में लगाने जा रही फैक्ट्री

Share this

दिल्ली. कोरोना वायरस को पूरी दुनिया में फैलाने वाले चीन से हर कोई खफा है. इस महामारी को लेकर चीन पर लगातार झूठ बोलने के आरोप लग रहे हैं. अब चीन को अपने कुकर्मों की भारी कीमत चुकानी पड़ रही है. अंतरराष्ट्रीय कंपनियां चीन से अपना कारोबार समेटने की तैयारी में जुट गई हैं. खास बात ये है कि सभी का एक ही ठिकाना है, वो है भारत. अब जर्मनी की जूता बनाने वाली मशहूर कंपनी वॉन वेल्स ने चीन से अपना कारोबार समेट लिया है. कंपनी ताजनगरी आगरा में अपनी फैक्ट्री लगाने जा रही है.

दरअसल, वॉन वेल्स अपने शूज की बेहतरीन और हेल्दी डिजाइन के लिए दुनियाभर में मशहूर है. कंपनी ने अब चीन में स्थित अपनी फैक्ट्री बंद करने का फैसला लिया है. कंपनी अब आगरा में अपनी प्रोडक्शन यूनिट स्थापित करेगी. कंपनी ने आगरा की लैट्रिक इंडस्ट्रीज के साथ इस बारे में एग्रीमेंट भी कर लिया है. वॉन वेल्स के उत्पाद दुनियाभर के 80 देशों में बिकते हैं. इस जर्मन कंपनी के दुनियाभर में 500 से ज्यादा रीटेल स्टोर्स हैं.

Share this
Translate »