नई दिल्ली। मशहूर मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। दरअसल जिस गाने में वह आखं मारती दिख रही है उसी को लेकर उस पर एफआईआर दर्ज की गई है। हैदराबाद में कुछ युवाओं ने कहा कि वायरल गाने से मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
शिकायत हैदराबाद के फारुखनगर निवासी युवक ने की थी। प्रिया के अलावा इस गाने के निर्माता के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है। बता दें कि प्रिया और यंग एक्टर रोशन का आंख मारने वाला वीडियो शनिवार को कुछ ही समय में इतना वायरल हो गया कि लोग उनके इस अंदाज के कायल हो गए। लोगों को खासकर प्रिया की स्माइल काफी अच्छी लगी और वह वायरल गर्ल के नाम से काफी मशहूर हो गई हैं।
Disha News India Hindi News Portal