Friday , March 29 2024
Breaking News

दिल्ली पुलिस ने पकड़ा IM का इनामी आतंकी

Share this
  • इनामी आतंकी जुनैद को गिरफ्तार किया
  • 5 बम विस्फोट में भी शामिल रहा
  • आतंकी आतिफ आमीन का मुख्य सहयोगी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने बुधवार को इंडियन मुजाहिदीन के एक वांटेड आतंकवादी को गिरफ्तार कर एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल की र्है।

मिली जानकारी के मुताबिक स्पेशल सेल ने इंडियन मुजाहिदीन के 15 लाख रुपये के इनामी आतंकी आरिफ जुनैद को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने जुनैद के पास के भारी मात्रा में विस्फटोक सामग्री भी बरामद की है। बाटला हाउस एनकाउंटर के बाद फरार हुआ था। आपको बता दें कि आतंकवादी एरिज खान उर्फ जुनैद, 5 बम विस्फोट में भी शामिल रहा है।

डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया कि दिल्ली की स्पेशल सेल की टीम ने एरिज खान उर्फ जुनेद को गिरफ्तार किया है। जुनेद 2008 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट में शामिल था। इस हमले में 165 लोग मारे गए थे।

उन्होंने आगे कहा कि जुनेद एक्सपर्ट बम मेकर है, साथ ही वह षड्यंत्रकार और जल्लाद भी है। जुनैद बटाला हाउस मुठभेड़ में मारे गए आतंकी आतिफ आमीन का मुख्य सहयोगी था। जुनैद 2007 में उत्तर प्रदेश में हुए धमाकों में, 2008 जयपुर धमाकों में, 2008 अहमदाबाद धमाकों में शामिल था। वह बटाला हाउस एनकाउंटर के वक्त भाग गया था।

 

Share this
Translate »