Wednesday , October 30 2024
Breaking News

बाहुबली का रिकार्ड तोड़ कमाई में आगे निकली पद्मावत

Share this

मुंबई. पद्मावती, राजा रतन सिंह और अलाउद्दीन खिलजी पर बनी फिल्म पद्मावत को विरोध के बीच 25 जनवरी को भारत के कई हिस्सों में रिलीज किया गया और अब पद्मावत कमाई के सामने कई रिकार्ड तोड़ रही है. इस फिल्म ने सबसे चर्चित फिल्म बाहुबली का रिकार्ड भी तोड़ दिया है और अभी भी कमाई जारी है.

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने ट्विटर अकाऊंट पर जानकारी देते हुए लिखा है कि न्यूजीलैंड में पद्मावत नम्बर 1 इंडियन मूवी, ऑस्ट्रेलिया में नम्बर वन हिंदी मूवी और नार्थ अमेरिका में नम्बर 2 हिंदी मूवी है. पद्मावत ने न्यूजीलैंड में लगभग 4 करोड़ (US$614,289) जबकि बाहुबली ने 3 करोड़ 77 लाख रुपए ($588,399 डॉलर) से ज्यादा कमाई की है. वहीं ऑस्ट्रेलिया में पद्मावत (पहले दिन 1.88 करोड़) ने ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में बाहुबली (पहले दिन 1.08 करोड़) को पीछे छोड़ा है.

भारत में तीसरे हफ्ते भी पद्मावत की कमाई जारी है और कुल 253 करोड़ की कमाई की है. शुक्रावार को फिल्म ने 3.50 करोड़, शनिवार को 6.30 करोड़ और रविवार को 8 करोड़ की कमाई की थी. उल्लेखनीय है कि फिल्म ने पहले हफ्ते 166.50 करोड़, दूसरे सप्ताह 69.50 करोड़ और तीसरे हफ्ते 17.80 करोड़ का कारोबार किया था. इस तरह फिल्म ने अभ तक भारत में 253 करोड़ की कमाई कर ली है और यह आंकड़ा अभी और भी बढ़ेगा.

Share this
Translate »