Wednesday , December 4 2024
Breaking News

स्टंप के पीछे से धोनी के मजेदार डायलॉग, जो कर देगें आपका दिल बाग-बाग

Share this
  • धोनी विकेट के पीछे 400 शिकार करने वाले दुनिया के चौथे विकेटकीपर
  • विकेट के पीछे ही नही बल्कि विकेट के आगे भी उतने ही शानदार
  • अपने साथी खिलाड़ियों से भी चुहलबाजी करने से बाज नही आते
  • स्टंप के पीछे धोनी के डायलॉग सबसे फनी और बेहद मजेदार

डेस्क। अपने कूल अंदाज और विकेटकीपिंग के लिए दुनियाभर में मशहूर भारतीय क्रिकेट के सफलतम कप्तानों में से एक महेन्द्र सिंह धोनी विकेट के पीछे 400 शिकार करने वाले दुनिया के चौथे विकेटकीपर बन गए हैं।

इसके साथ ही धोनी वनडे में 300 कैच पकड़ने से बस 4 कदम दूर हैं। सेंचुरियन वनडे में अगर धोनी ये कारनामा कर लेते हैं तो वनडे इतिहास में ऐसा करने वाले वह पहले विकेटकीपर बन जाएंगे। धोनी वनडे में 10,000 रन पूरे करने से भी बस 33 रन दूर हैं। अगर सेंचुरियन मैच में धोनी ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो वो दुनिया के 12वें और भारत के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे।

वह न सिर्फ विकेट के पीछे ही नही बल्कि विकेट के आगे भी उतने ही शानदार और जानदार खिलाड़ी हैं जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है। वह एक बेहद ही जिन्दादिल खिलाड़ी हैं जिसके चलते वह अपने साथी खिलाड़ियों से भी चुहलबाजी करने से बाज नही आते हैं।

बहुत हो चुकी उनके रिकॉर्डो की बातें आइए इससे हट कर उनके उन डायलॉग पर गौर करें जो वह विकेट के पीछे से अक्सर अपने साथी खिलाड़ियों से कहते रहे हैं जिनको सुनकर न सिर्फ आप उनकी इस अदा के कायल हो जाएगें बल्कि उसे जानकर आपका दिल बाग-बाग हो जाएगा। दरअसल आज हाई टेक्नोलॉजी की वजह से विकेट के आसपास जितनी भी आवाजें होती है वे सभी रिकॉर्ड हो जाती है। इन बातचीत में स्टंप के पीछे धोनी के डायलॉग सबसे फनी और बेहद मजेदार होते है।

तो आइये जानते हैं स्टंप के पीछे धोनी अपने साथी खिलाड़ियों को क्या डायलॉग बोलते हैं  

  1. जब उथप्पा को थ्रो फेंकने में देरी हुई तो धोनी ने कहा-

गर्लफ्रेंड से रात में बात कर लेना, पहले बॉल फेंक दे

  1. श्री संत को धोनी ने ये मजेदार डायलॉग कहा था

ओये श्री गर्लफ्रेंड नही है वहां पर तेरी थोड़ा इधर आजा.

  1. जब जड़ेजा को स्लो गेंद डालने को कहा-

अबे थोड़ा धीरे खिला..एक छक्का खा कर दिखा

  1. जब धोनी का दिखा था एंग्रीरूप

एक बार बोला है बार-बार नहीं बोलूंगा. पैर पर खिलाना है तो पैर पर ही खिलाना है

  1. जबअश्विन से सिक्रेट कोड में कहा-

इसको तारक मेहता डाल

  1. जब ओझा इयान बेल को गेंदबाजी कर रहे थे तब-

घंटी बजा दे इसकी

  1. जब जडेजा से कहा

जड्डू थोड़ा ऑफ में डाल. पुजारा को वहां ताली बजाने के लिए नही रखा है

  1. जब टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आलस दिखाया-

सोने के लिए पूरा टाईम मिलेगा

  1. जब कुलदीप यादव को कहा-

क्या बात है कुलेया

  1. जब चहल को बोला-

तू अंदर करेगा तो वो कवर ड्राइव मारेगा

 

Share this
Translate »