- मोदी सरकार के मंत्रियों का आपा खोना आम बात हो गई
- ऐसे कई मौके आये जब इस तरह की बात सामने आई
- गुस्से में अपना आपा इस तरह से खो दिया
- मौजूद एक अफसर को सरेआम गाली दे दी
नई दिल्ली। केन्द्र की मोदी सरकार के मंत्रियों का आपा खोना आम बात हो गई है पूर्व में एक मंत्री कह चुके हैं कि सही से काम न करने पर ठेकेदार को बुलडोजर के आगे डाल दिया जायेगा ऐसे कई मौके आये जब इस तरह की बात सामने आई है। अब इसी क्रम में केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने यूपी के बरेली में एक बैठक के दौरान गुस्से में अपना आपा इस तरह से खो दिया कि उन्होंने वहां मौजूद एक अफसर को सरेआम गाली दे दी। इस गाली के कारण मेनका गांधी विवादों में आ गई हैं।
मेनका गांधी अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के बहेड़ी में एक बैठक कर रही थीं। इसी बैठक के दौरान वहां की जनता ने उनसे कोटा सिस्टम में भ्रष्टाचार को लेकर उनसे शिकायत की। इस पर मेनका गांधी इतना गुस्सा हो गईं कि उन्होंने अफसर को फटकार तो लगाई लेकिन इसके साथ ही उन्होंने वहां मौजूद सप्लाई इंस्पेक्टर को सभी लोगों के सामने गाली देते हुए ये तक कह दिया कि ‘तुम ……… की तरह मोटे हो रहे हो। तुम बुरे आदमी हो मैं तुम्हारी आय से अधिक संपत्ति की जांच करवाउंगी।’ मेनका गांधी का गुस्सा यहीं नहीं खत्म हुआ, उन्होंने यहां तक कह दिया कि ‘शर्म करो क्या इज्जत है तुम्हारी, आदमी इज्जत पर जीता है इस तरह से नहीं।’
Disha News India Hindi News Portal