- बेहद ही दर्दनाक और खौफनाक हादसा
- विमान पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त
तेहरान। आज ईरान के दक्षिण भाग में एक बेहद ही दर्दनाक और खौफनाक हादसा उस वक्त सामने आया जब एक विमान दुर्घटना में 66 लोगों की मौत हो गई है। ईरान के असेमां एयरलाइन्स के प्रवक्ता ने सरकारी टीवी को इसकी जानकारी दी।
गौरतलब है कि उक्त विमान ईरान की राजधानी तेहरान से 66 यात्रियों को लेकर दक्षिण पश्चिमी शहर यसुज जा रहा था। जिसके टेक ऑफ के कुछ ही वक्त बाद उसके पहले लापता होने की खबर आई।
लेकिन कुछ समय बाद जानकारी दी गई कि विमान समीरॉम शहर के पास पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि 66 लोगों की मौत के बाद सभी सुरक्षाबलों को इमरजेंसी अलर्ट कर दिया गया है।
Disha News India Hindi News Portal