बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) के अलावा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी जांच कर रही है. एक्टर की मौत के बाद से ही उनकी गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती सोशल मीडिया में ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. एक्ट्रेस को सुशांत के निधन के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने सुशांत केस को मीडिया सर्कस नहीं बनाने और कानून को अपना काम करने देने की अपील की है.
तेलुगु एक्ट्रेस लक्ष्मी मंचू के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए विद्या बालन ने ट्वीट किया, ”God Bless You लक्ष्मी मंछू ये खुलकर कहने के लिए. एक युवा स्टार सुशांत सिंह राजपूत की असमय मौत मीडिया सर्कस बनना बदकिस्मती है. इसी जिंदगी में, एक महिला के तौर पर, रिया चक्रवर्ती के हो रहे इस तिरस्कार से मेरा दिल टूट जाता है. जब तक अपराध साबित नहीं हो जाता तब तक क्या वे निर्दोष नहीं हैं, या अब ऐसा है कि जब तक साबित नहीं हो जाता तब तक आप दोषी हैं? नागरिकों के कानूनी अधिकार के प्रति थोड़ी इज्जत दिखाएं और कानून को अपना काम करने दें.
Disha News India Hindi News Portal