Wednesday , September 11 2024
Breaking News

बीजेपी ने 43 सीटों पर दर्ज की जीत, कांग्रेस 26 पर सिमटी

Share this

अहमदाबाद . गुजरात में 74 नगरपालिका चुनावों की मतगणना हो चुकी है जिसमें बीजेपी ने 43 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है वहीं कांग्रेस को 26 सीटों से संतुष्टि करनी पड़ी है.

दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव के बाद यह पहला चुनाव है लेकिन इसमें भी बीजेपी ने अपनी जीत बरकरार रखी है.

फाइनल रिजल्ट के हिसाब से बीजेपी 43 सीटों पर, कांग्रेस 26 सीटों पर, 4 अन्य के खाते में जीत गई है. वहीं एक सीट पर टाय भी हुआ है.

बता दें कि इन चुनावों के लिए 17 फरवरी को मतदान किया गया था. इस चुनाव में बीजेपी की ओर से 1934 और कांग्रेस 1783 कैंडिडेट्स मैदान में थे. वहीं 1793 उम्मीदवार निर्दलीय चुनावी मैदान में हाथ आजमा रहे थे.

गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद निकाय के लिए 74 नगरपालिकाओं, दो जिला पंचायत, 17 तालुका पंचायत और करीब 1400 ग्राम पंचायत के लिए मतदान किया गया था. इन सभी जगहों में से दाहोद में सबसे ज्यादा 76.67 प्रतिशत और 50.17 प्रतिशत मतदान हुआ था.

बता दें कि गुजरात में कुल 75 नगरपालिका पर चुनाव होने थे, लेकिन एक नगरपालिका में निर्विरोध उम्मीदवार चुना गया है. अमरेली जिले की जाफराबाद सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बिना मतदान ही विजयी घोषित किए जा चुके हैं.

Share this
Translate »