Wednesday , April 24 2024
Breaking News

हाथरस मामले में गुस्साए सीएम योगी ने कहा- दोषियों को ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा

Share this

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में हाथरस, बलरामपुर, भदोही में दलित युवतियों के साथ कथित बलात्कार और हत्या की घटनाओं के बाद तीखी आलोचनाएं झेल रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब इस पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दोषियों को ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा.

योगी आदित्यनाथ ने कहा, उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है. इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा. आपकी उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है.

उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 साल की दलित लड़की की कथित बलात्कार और हत्या के मामले में देश भर में आक्रोश है. वहीं यूपी सरकार और पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं. खासकर पुलिस प्रशासन द्वारा पीडि़ता के शव का कथित तौर पर जबरदस्ती अंतिम संस्कार किए जाने को लेकर तीखी आलोचना हो रही है. इसके अलावा राज्य के बलरामपुर और भदोही में भी बलात्कार और हत्या की घटनाएं सामने आई हैं. जिसके बाद विपक्षी पार्टियां लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही हैं.

Share this
Translate »