Thursday , April 25 2024
Breaking News

देश में एक लाख के पार पहुंचा कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा, अब तक 64,73,545 लोग हुये पॉजिटिव

Share this

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस अब 1 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है. पिछले 24 घंटों में 1,069 लोगों की मौत के साथ अब यह आंकड़ा 1 लाख को पार कर गया है. देश में अब तक 1,00,842 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 79,476 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. वहीं शनिवार सुबह 8 बजे तक देश में अब कोरोनोवायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 64,73,545 हो गए हैं, जबकि मृत्यु का आंकड़ा 1,00,842 हो गया.

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इनमें से 9,44,996 सक्रिय मामले हैं, 54,27,707 रिकवर हो गए हैं. इसके साथ ही दुनिया भर में कोरोनोवायरस के मामलों की कुल संख्या 34.4 मिलियन है, जबकि मौतें बढ़कर 1,026,700 से अधिक हो गई हैं. शनिवार तक, कुल मामलों की संख्या 34,495,372 थी और मृत्यु दर बढ़कर 1,026,717 हो गई.

Share this
Translate »